Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hyundai cars price cut after GST:फेस्टिव सीजन से पहले Hyundai की बड़ी खुशखबरी, गाड़ियों के दाम घटे

By
On:

Hyundai cars price cut after GST:त्योहारों से ठीक पहले Hyundai ने कार खरीदारों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाली नई कीमतों में ग्राहकों को सीधे 2.4 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। यानी अब Hyundai की कई पॉपुलर गाड़ियां पहले से सस्ती हो गई हैं।

GST 2.0 से बदला टैक्स स्ट्रक्चर

यह बदलाव हाल ही में हुई 56वीं GST काउंसिल मीटिंग का नतीजा है। 3 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में पेश किए गए GST 2.0 में छोटे वाहनों, टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया। वहीं कृषि उपकरणों पर टैक्स 12% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है।

किन गाड़ियों पर कितना टैक्स?

  • छोटी कारें (4 मीटर से कम, 1200cc पेट्रोल / 1500cc डीजल तक) – अब सिर्फ 18% GST, कोई अतिरिक्त सेस नहीं।
  • बड़ी कारें (4 मीटर से ज्यादा, बड़े इंजन वाली) – इन पर 40% GST लगेगा।
  • कृषि उपकरण (ट्रैक्टर, हार्वेस्टर आदि) – टैक्स सिर्फ 5%।
  • ऑटो पार्ट्स – अब सभी पर 18% का समान GST लागू होगा।

Hyundai की गाड़ियों पर कितनी कटौती?

नए टैक्स स्ट्रक्चर का सीधा असर Hyundai की गाड़ियों पर दिखा है। कंपनी ने अपने कई मॉडल्स की कीमतों में कटौती की है। देखें नई कीमतों में कितना फायदा मिलेगा –

  • Grand i10 Nios – ₹73,808 तक सस्ता
  • Aura – ₹78,465 तक सस्ता
  • Exter – ₹89,209 तक सस्ता
  • i20 – ₹98,053 तक सस्ता
  • i20 N Line – ₹1,08,116 तक सस्ता
  • Venue – ₹1,23,659 तक सस्ता
  • Venue N Line – ₹1,19,390 तक सस्ता
  • Verna – ₹60,640 तक सस्ता
  • Creta – ₹72,145 तक सस्ता
  • Creta N Line – ₹71,762 तक सस्ता
  • Alcazar – ₹75,376 तक सस्ता
  • Tucson – ₹2,40,303 तक सस्ता

यह भी पढ़िए:OnePlus Nord 2T Pro: स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च के लिए तैयार

ग्राहकों का उत्साह बढ़ा

Hyundai Motor India के मैनेजिंग डायरेक्टर मि. उनसू किम ने कहा कि सरकार का यह कदम न सिर्फ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए फायदेमंद है, बल्कि करोड़ों ग्राहकों के लिए पर्सनल मोबिलिटी को और आसान बनाएगा। उनका कहना है कि यह सुधार विकसित भारत की दिशा में एक अहम कदम है और Hyundai लगातार बेहतर वैल्यू और इनोवेशन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News